Cattle Smuggling Case: टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल सीबीआई कार्यालय पहुंचे
Trinamool Congress (Photo Credit : Twitter)

कोलकाता, 19 मई : तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता अनुब्रत मंडल पश्चिम बंगाल में मवेशियों की तस्करी मामले की जांच के संबंध में बृहस्पतिवार सुबह यहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय पहुंचे. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि टीएमसी के बीरभूम जिले के अध्यक्ष सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर निजाम पैलैस में सीबीआई कार्यालय पहुंचे.

सीबीआई ने कई बार पूछताछ के लिए मंडल को समन भेजा था लेकिन वह खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए थे. सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध मवेशी व्यापार के संबंध में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट सतीश कुमार और कई अन्य के खिलाफ 21 सितंबर 2020 को एक मामला दर्ज किया था. यह भी पढ़ें : SSLC 10th Board Result Declared: आज जारी होगा कर्नाटक बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट, 8.73 लाख छात्र कर रहे इंतजार

यह व्यापार जन सेवकों की कथित मिलीभगत से हो रहा था. इस गिरोह के कथित सरगना मोहम्मद इनामुल हक को नंवबर 2020 में नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.