पणजी, 28 अक्टूबर गोवा सरकार के मंत्रिमंडल ने बुधवार को निर्णय लिया कि कोविड-19 रोकथाम के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राज्य में एक नवंबर से कसीनो पुनः खोल दिए जाएंगे।
इस साल मार्च में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के दौरान राज्य के कसीनो बंद कर दिए गए थे।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, “राज्य मंत्रिमंडल ने एक नवंबर से कसीनो पुनः खोलने का निर्णय लिया है।”
उन्होंने कहा कि कसीनो पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे और राज्य गृह विभाग की ओर से दी गई मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करेंगे।
यह भी पढ़े | छत्तीसगढ़ की बदल रही तस्वीर, देशभर में जल संरक्षण में सूरजपुर और नदी-नालों के सुधार में बिलासपुर सबसे आगे.
सावंत ने यह भी कहा कि संचालकों को कसीनो खोलने से पहले लाइसेंस शुल्क अदा करना होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)