पणजी, 11 दिसंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि उन्होंने नौकरी के बदले नकदी संबंधी कथित घोटाले में उनका और उनकी पत्नी का नाम लेने के लिए दिल्ली और गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सावंत ने कहा कि विपक्षी दल, विशेषकर आम आदमी पार्टी, बिना किसी कारण और सबूत के घोटाले में उनका और उनकी पत्नी का नाम ले रही है, जबकि राज्य पुलिस एक पारदर्शी जांच कर रही है।
सावंत ने गोवा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने दिल्ली और गोवा में ‘आप’ नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेरी पत्नी उनके खिलाफ मानहानि का एक अन्य मुकदमा दायर करेंगी।’’
गोवा में कई अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें राज्य सरकार में नौकरी दिलाने का वादा करने वाले कुछ लोगों को लाखों रुपये देने के लिए मजबूर किया गया।
इससे पहले, ‘आप’ ने बुधवार को गोवा में नौकरी के लिए नकदी घोटाले की न्यायिक जांच की मांग उठाई और दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच से कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है।
‘आप’ की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने यहां पत्रकारों से कहा कि मीडिया में आई खबरों में ईडी द्वारा घोटाले की जांच शुरू कर दिए जाने का दावा किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुझे लगता है कि ईडी की जांच से कोई नतीजा नहीं निकलेगा क्योंकि यह भाजपा की ही एक एजेंसी है।’’
पालेकर ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में भाजपा के कुछ पदाधिकारी शामिल हैं और इसलिए ‘आप’ ने इसकी न्यायिक जांच की मांग की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)