देश की खबरें | भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के सदस्य पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट को लेकर मामला दर्ज

पुणे, सात जनवरी पुणे पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के सोशल मीडिया समन्वयक जितेन गजारिया के खिलाफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी और कुछ अन्य राजनीतिक नेताओं पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुणे पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ का एक दल गजारिया को गिरफ्तार करने बृहस्पतिवार को मुंबई गया था लेकिन वह अपने आवास पर नहीं मिले।

पुणे साइबर प्रकोष्ठ के पुलिस निरीक्षक डी हेक ने कहा, “हमनें उनके भाई को नोटिस की एक प्रति जारी की है और उससे जवाब देने को कहा है।”

उन्होंने कहा कि गजारिया के खिलाफ मामला ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

हेक ने कहा, “सोशल मीडिया मंच पर (सीएम की पत्नी) रश्मि ठाकरे, (राकांपा नेताओं) शरद पवार, अजीत पवार और (कांग्रेस अध्यक्ष) सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक और मानहानिकारक टिप्पणी पोस्ट करने का मामला दर्ज किया गया है। राजनीतिक नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और मानहानिकारक पोस्ट करने के अलावा, कुछ पोस्ट दो समूहों के बीच नफरत पैदा करने के उद्देश्य से की गई हैं।”

शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार का हिस्सा हैं। बृहस्पतिवार को मुंबई पुलिस ने गजारिया से उनके 'आपत्तिजनक' ट्वीट को लेकर करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)