नोएडा, 20 अगस्त : थाना दनकौर क्षेत्र निवासी एक व्यापारी को हनी ट्रैप (Honey Trap) मैं फंसा कर साइबर ठगों ने उससे रकम की मांग की है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली दनकौर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान व्यापारी की अश्लील वीडियो बना कर आरोपियों ने उसे यू-ट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट करने की धमकी देते हुए उससे रुपयों की मांग की.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की थाना दनकौर के मंडी श्याम नगर क्षेत्र के व्यापारी को 27 जुलाई को उसके फेसबुक अकाउंट पर कोमल कुमारी के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसे उसने स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि उसी दिन रात करीब 10 बजे मैसेंजर पर दूसरी तरफ से संदेश आया और कुछ चैट होने के बाद पीड़ित से उसका व्हाट्सऐप नंबर मांगा गया. यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2021 Rangoli Design: भाई-बहन के स्नेह के पर्व रक्षा बंधन को रंगोली से बनाएं और भी खास, देखें आसान व आकर्षक डिजाइन्स
इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बात हुई और इस दौरान आरोपियों ने करीब 20 सेकंड तक एक अश्लील वीडियो दिखाने के बाद पीड़ित का वीडियो बना लिया और उसे एडिट कर अश्लील वीडियो में तब्दील कर लिया. प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद व्यापारी के मोबाइल पर उसके अश्लील वीडियो की कुछ क्लिपों को भेज कर आरोपियों ने उसे यूट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग की. उन्होंने बताया कि थाना धर्मकोट की पुलिस मामले की जांच कर रही है.