हरियाणा: सोनाली फोगाट और मंडी सचिव दोनों के उपर दर्ज हुआ FIR, बीजेपी नेता के थप्पड़ मारने का VIDEO हुआ था वायरल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा नेता सोनाली फोगाट के खिलाफ हिसार में कृषि विपणन समिति के अधिकारी की शिकायत पर बलवा, लोकसेवक के कार्य में बाधा डालने तथा अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने फोगाट पर उन्हें चप्पल से पीटने का आरोप लगाया है।

सोनाली फोगाट सरकारी कर्मचारी का पिटाई करती हुई (Photo Credits)

भाजपा (BJP) नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के खिलाफ हिसार में कृषि विपणन समिति के अधिकारी (Public Servant ) की शिकायत पर बलवा, लोकसेवक के कार्य में बाधा डालने तथा अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने फोगाट पर उन्हें चप्पल से पीटने का आरोप लगाया है. इसके अलावा विपणन समिति के सचिव सुल्तान सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है जिन पर फोगाट ने अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है, एक वीडियो में हिसार भाजपा नेता फोगाट जिला कृषि विपणन समिति के अधिकारी को कथित तौर पर चप्पल से पीटती दिख रही हैं. फोगाट का आरोप है कि अधिकारी ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: J&K के सरकारी कर्मचारियों को अब ‘Mera Vatan app’पर मिलेगी- सैलरी, भत्ता और प्रमोशन की पूरी जानकारी.

वीडियों में हिसार के आदमपुर से भाजपा नेता तथा टिकटॉक स्टार फोगाट (40) पहले तो अधिकारी के थप्पड़ मारती हैं और फिर सबके सामने चप्पल से उनकी पिटाई करती दिख रही हैं. बाद में सिंह ने फोगाट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने उनके खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की। सिंह ने फोगाट पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस ''गलतफहमी'' में उनकी पिटाई की है कि मैंने विधानसभा चुनाव के दौरान उनका विरोध किया था. हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने शनिवार को बताया कि फोगाट के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 186, 322, 353, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े | कोविड-19 के गोवा में शनिवार को 71 नए मरीज पाए गए : 6 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

देखें पिटाई का वीडियो:

पुनिया ने कहा कि सुल्तान सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों मामले हिसार के सदर पुलिस थाने में दर्ज किये गये. इस बीच, शनिवार को जिले के हिसार, हांसी, बरवाला, उकलाना, बालसमंद, आदमपुर में विपणन समितियों के कर्मचारियों ने सिंह की पिटाई के विरोध में अपने-अपने स्थानों पर धरना दिया। उन्होंने फोगाट को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फोगाट और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी मांग करते हुए यहां पारिजात चौक पर धरना दिया.

Share Now

\