Brian Lara On Caribbean Cricketer: आईपीएल जैसी लीग को तरजीह देने के लिये कैरेबियाई क्रिकेटर कसूरवार नहीं', ब्रायन लारा का बड़ा बयान
West Indies Team (Photo Credit: ICC)

एडीलेड, 16 जनवरी: महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि आईपीएल समेत दुनिया भर में खेली जा रही टी20 लीग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर तरजीह देने के लिये वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को कसूरवार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि आजकल खेलने का मतलब ‘आजीविका’ कमाना भी है. यह भी  पढ़ें: Sachin Tendulkar Deepfake Video: तेंदुलकर ने अपने फर्जी वीडियो का खुलासा किया, टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर जताई चिंता

पिछले कुछ अर्से में वेस्टइंडीज क्रिकेट के गिरते ग्राफ का कारण टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी रहा है . वेस्टइंडीज के कई सितारे टेस्ट क्रिकेट की बजाय फ्रेंचाइजी लीग खेल रहे हैं . लारा ने ‘ सेन स्पोटर्सडे ’ से कहा ,‘‘ एक 18 या 19 साल का लड़का अगर कहता है कि मैं आईपीएल खेलने जा रहा हूं या वेस्टइंडीज क्रिकेट की मुझे परवाह नहीं है तो यह उसकी गलती नहीं है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ 40 . 50 साल पहले आपकी प्रेरणा देश के लिये खेलना होती होगी लेकिन आजकल खेल का मकसद आजीविका कमाना भी है. हमें इसे भी सुनिश्चित करना होगा .’’

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम मेंटोर बने लारा ने स्वीकार किया कि दुनिया भर में लुभावी फ्रेंचाइजी लीग का मुकाबला करना वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये संभव नहीं है.

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें सच स्वीकार करना होगा. दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला जा रहा है और वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये ऐसी लुभावनी लीगों का मुकाबला कर पाना संभव नहीं है. मौजूदा खिलाड़ियों की मानसिकता बदलना भी असंभव है ।हमें युवा खिलाड़ियों को बताना होगा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के क्या मायने हैं और कैसे उसकी रक्षा की जा सकती है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)