जैसलमेर, 13 सितम्बर राजस्थान के जैसलमेर के सांगड थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी जिससे इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये । मरने वालों में ट्रॉली चालक तथा कार में सवार दो लोग शामिल हैं ।
मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस उप निरीक्षक बांक सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से रामदेवरा जा रही एक कार अनियंत्रित होकर देवीकोट गांव के पास आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी ।
उन्होंने बताया कि इस घटना में बाड़मेर निवासी ट्रेक्टर चालक देवाराम और कार सवार अहमदाबाद निवासी जिगर भाई पटेल तथा रमेश भाई की मौत हो गई जबकि हादसे में छह अन्य लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)