चटगांव, 10 दिसंबर बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड 210 रन की पारी खेलने वाले इशान किशन ने भारतीय टीम में जगह के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा को को स्वीकार करते हुए कहा कि वह सीमित मौके को भुनाने की जरूरत से अच्छी तरह वाकिफ है।
चोटिल रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम में जगह बनाने वाले इशान ने एकदिवसीय इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक बनाया।
भारतीय टीम जनवरी में जब श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी तब चीजें बदल सकती हैं क्योंकि रोहित फिट होंगे और शिखर धवन भी टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा एकदिवसीय टीम में सीमित मौकों पर शुभमन गिल ने भी खुद को साबित किया है।
इशान ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस टीम में बल्लेबाजी क्रम निश्चित है। कई बड़े खिलाड़ी अलग-अलग क्रम पर खेल रहे हैं। यह प्रदर्शन के बारे में है और मैं शिकायत नहीं कर सकता कि मैं इस स्थान पर बल्लेबाजी करना चाहता हूं।’’
इशान के लिए मैच में मिले मौके का फायदा उठाना महत्व रखता है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा मौका है जब आपको बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत होती है क्योंकि आपको अपनी क्षमता दिखाने के लिए सिर्फ एक या दो मैच मिलेंगे। बड़ा खिलाड़ी ऐसे ही निकलता है, जो मौका मिलता है उसे भुना लेता है।’’
इशान को इस बात की कोई परवाह नहीं कि उन्हें जनवरी में भारत के अगले एकदिवसीय में मौका मिलेगा या नहीं।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस बारे में नहीं सोचता कि मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं। मेरा काम मौका मिलने पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। मैं ज्यादा बात नहीं करता, मैं चाहता हूं कि मेरा बल्ला बोले।’’
भारतीय कोच राहुल द्रविड भी अपने शिष्य इशान के प्रदर्शन से खुश दिखे। कोच ने पारी के बाद उन्हें गले लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘ वह (द्रविड़) बहुत खुश थे क्योंकि वह जानते है कि एक खिलाड़ी को सिर्फ एक मौका चाहिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY