बेंगलुरु, तीन अक्टूबर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि राजराजेश्वरी नगर (आर आर नगर) उपचुनाव के लिए उम्मीदवार वरिष्ठ विधायक रामलिंगा रेड्डी के नेतृत्व में गठित की गयी समिति के प्रस्ताव के आधार पर तय किए जाएंगे।
शिवकुमार ने कहा, ‘‘...मैं (उम्मीदवार के विषय पर) निर्णय नहीं लूंगा। हमने रामलिंगा रेड्डी के नेतृत्व में एक समिति गठित की है।’’
यह भी पढ़े | Bihar: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती.
उन्होंने कहा, ‘‘वे चर्चा करेंगे और प्रस्ताव देंगे जिसके बाद मैं और विधायक दल के नेता (सिद्धरमैया) तथा अन्य वरिष्ठ नेता चर्चा कर निर्णय लेंगे।’’
उन्होंने बेलगावी में संवाददाताओं से कहा कि प्रखंड इकाई एवं जिला कांग्रेस के नेताओं और बेंगलुरु के सांसद डी के सुरेश (उनके भाई) ने समिति के साथ चर्चा की है।
कांग्रेस आर आर नगर सीट बचाए रखने के लिए प्रयासरत है जो पिछले साल पार्टी के तत्कालीन विधायक एन मुनिरत्ना को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य करार दिये जाने के बाद खाली हुई थी।
मुनिरत्ना अब भाजपा के साथ है और वह इस उपचुनाव के लिए भगवा पार्टी से टिकट के लिए प्रयासरत हैं।
शिवकुमार ने कहा कि आर आर नगर सीट के लिए सात-आठ नेता टिकट मांग रहे हैं।
आर आर नगर और सिरसा विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को उपचुनाव होंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)