चंडीगढ़, 18 नवंबर पंजाब विधानसभा की चार सीट के लिए 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार शाम प्रचार अभियान थम गया।
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी पार्टियां- कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों के वास्ते जनसमर्थन जुटाने के लिए आखिरी घड़ी तक कोशिश में जुटी रहीं।
शाम छह बजे प्रचार अभियान थम जाने से कुछ घंटे पहले तक बड़े राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को रिझाने की कोशिशें तेज कर दी।
गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (अजा. आरक्षित) और बरनाला विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को प्रात: सात बजे से शाम छह बजे तक उपचुनाव होगा। इस उपचुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आयेगा।
इस साल आम चुनाव में इन सीट के विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित हो जाने के बाद वे खाली हुई थीं।
इनमें से तीन सीट पर पहले कांग्रेस काबिज थी जबकि चौथी बरनाला सीट आप के पास थी।
अधिकारियों के अनुसार इस उपचुनाव में तीन महिलाओं समेत 45 उम्मीदवार मैदान में हैं। उपचुनाव के वास्ते मतदान केंद्र बनाये गये हैं और इन निर्वाचन क्षेत्रों में 6.96 लाख मतदाता हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)