Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Match Winner Prediction: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

मिशेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड की टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी कमजोर कड़ी साबित हुई है. हालांकि, मार्क चैपमैन और मिशेल हाय जैसे बल्लेबाजों ने कुछ हद तक रन बनाए हैं. टॉप ऑर्डर में विल यंग और टिम रॉबिन्सन को तेज शुरुआत देनी होगी.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Match Winner Prediction: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड (Photo: @OfficialSLC/@BLACKCAPS)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 3rd ODI Match 2024: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 19 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को तीन विकेट से हरा दिया था. इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में श्रीलंका की कमान चरित असलांका (Charith Asalanka) के हाथों में हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की अगुवाई मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) कर रहे हैं. SL vs NZ, 3rd ODI Key Players To Watch Out: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम ने 45.1 ओवरों में महज 209 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली. श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 47 ओवर में 210 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 46 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रीलंका की तरफ से स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

इस सीरीज न्यूजीलैंड की टीम अब सीरीज में अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगा. दूसरी तरफ, श्रीलंका की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. श्रीलंका ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. टीम का टॉप ऑर्डर मजबूत नजर आ रहा हैं विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने पारी को संभाला और मैच जीताऊ पारी खेली. गेंदबाजी में महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे ने घातक गेंदबाजी की.

मिशेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड की टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी कमजोर कड़ी साबित हुई है. हालांकि, मार्क चैपमैन और मिशेल हाय जैसे बल्लेबाजों ने कुछ हद तक रन बनाए हैं. टॉप ऑर्डर में विल यंग और टिम रॉबिन्सन को तेज शुरुआत देनी होगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (SL vs NZ Head To Head Record)

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 103 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड ने 103 में से 52 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को 42 मैचों में जीत नसीब हुई है. आखिरी बार नवंबर में बेंगलुरु में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 लीग मैच में श्रीलंका और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी. जहां न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था. हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा मजबूत है.

ये टीम मार सकती हैं बाजी (SL vs NZ Match Prediction)

बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच बराबरी की मुकाबला देखने को मिला है. हालाँकि, मौजूदा सीरीज में श्रीलंका का फॉर्म और दबदबा बेहतर है. मौजूदा फॉर्म और प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि श्रीलंका की टीम जीत सकती हैं और तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर सकती हैं.

श्रीलंका की जीत की संभावना: 70%

न्यूजीलैंड की जीत की संभावना: 30%

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कमिंदु मेंडिस, महिश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो.

न्यूजीलैंड: विल यंग, टिम रॉबिन्सन, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), मिशेल हे (विकेटकीपर), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.

क्रिकेट

Rohit Sharma Forgets ICC Champions Trophy: भुलक्कड़ कप्तान! प्रेस कांफ्रेंस के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब डेस्क पर भूले रोहित शर्मा, देखें मजेदार वीडियो

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel