बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल), 28 फरवरी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक सिख अधिकारी को खालिस्तानी कहना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का असली सांप्रदायिक चेहरा दिखाता है. उन्होंने यहां एक आधिकारिक कार्यक्रम में कहा, ''जब उन्होंने (भाजपा कार्यकर्ताओं ने) एक सिख आईपीएएस अधिकारी को पगड़ी पहने देखा तो उसे खालिस्तानी कह दिया. यह भाजपा का असली सांप्रदायिक चेहरा दिखाता है.''
राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को उत्तर 24 परगना जिले के अशांत संदेशखालि क्षेत्र का दौरा करने से रोकने के लिए तैनात एक सिख आईपीएस अधिकारी ने पिछले हफ्ते उन्हें (आईपीएस अधिकारी को) कथित तौर पर 'खालिस्तानी' करार देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की आलोचना की थी. यह भी पढ़ें : Jharkhand: हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से झटका, बजट सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे पूर्व सीएम
शुभेंदु अधिकारी के साथ मौजूद भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया कि संबंधित पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया कि भाजपा समर्थकों ने उन्हें 'खालिस्तानी' कहा था.
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कई भाजपा शासित राज्य उनकी कल्याणकारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''भाजपा कहती है कि हमने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन सच यह है कि कई भाजपा शासित राज्य हमारी परियोजनाओं की नकल कर रहे हैं.''