देश की खबरें | कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार शीघ्र होगा: येदियुरप्पा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 31 अक्टूबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार शीघ्र किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि आर आर नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार मुनिरत्न के जीतने के शीघ्र बाद उन्हें मंत्री बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े | आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक की मांग, बीजेपी शासित एमसीडी अपने 24 हजार पेंशनधारकों का जल्द करें पेंशन जारी करे, इस पर ना करे राजनीति.

येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विभिन्न कारणों को लेकर इसे (मंत्रिमंडल विस्तार को) कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। मैं इस पर पार्टी के नेताओं से चर्चा करने के लिए दिल्ली जाउंगा। ’’

उन्होंने आर आर नगर में एक रोड शो से पहले कहा , ‘‘उपचुनाव के नतीजों की घोषणा होने के शीघ्र बाद यह होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उपचुनाव में उनके जीतने पर उन्हें (मुनिरत्न को) बेशक मंत्री बनाने जा रहे हूं। ’’

यह भी पढ़े | ये मेरा सौभाग्य है कि मैं महर्षि वाल्मीकि जैसे महान संत की जयंती पर एक अच्छे कार्य का शुभारंभ कर रहा हूं: राघव चड्ढ़ा.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने मुनिरत्न के बारे में की गई मुख्यमंत्री की इस घोषणा की आलोचना करते हुए कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

आर आर नगर उपचुनाव राज्य में तीनों प्रमुख पार्टियों --भाजपा, कांग्रेस और जद (एस)-- के लिये प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक मुनिरत्न के पिछले साल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है।

कांग्रेस ने पूर्व आईएएस अधिकारी डी के रवि की पत्नी एच कुसुमा को, जबकि जद (एस) ने वी कृष्णमूर्ति को उम्मीदवार बनाया है।

शहर में आर आर नगर सीट और तुमकुरू जिले में सीरा सीट पर उपचुनाव तीन नवंबर को होंगे। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)