बटलर करियर की सर्वश्रेष्ठ 113 रन की पारी खेलकर क्रीज पर डटे हुए हैं जबकि उनका साथ जैक क्राउली (186) दे रहे हैं जो करियर के पहले दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
बटलर जब 99 रन बनाकर खेल रहे थे तब मोहम्मद अब्बास की गेंद पर अंपायर ने उन्हें विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच करार दिया लेकिन इस बल्लेबाज ने तुरंत रैफरल सहारा लिया और तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज को नाटआउट घोषित किया। रीप्ले में दिखा कि गेंद और बल्ले के बीच संपर्क नहीं हुआ है और आवाज बल्ले के पैड से टकराने पर आई थी।
यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: KXIP ने नए कप्तान केएल राहुल का वीडियो शेयर कर पूछा, तूहड्डा की हाल है पंजाबियों?.
बटलर ने एक गेंद बाद आफ साइड पर बैकफुट ड्राइव से तीन रन बटोरकर शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने अपना पिछला शतक दो साल पहले भारत के खिलाफ जड़ते हुए 106 रन की पारी खेली थी। तब वह विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे।
क्राउली आज 171 रन से आगे खेलने उतरे और सुबह के सत्र में उन्होंने 15 रन जोड़े।
यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: शिखर धवन मैदान में उतरने के लिए बेकरार, इस तरह होटल में बिता रहे हैं दिन, देखें वीडियो.
क्राउली और बटलर दोनों अब तक पांचवें विकेट के लिए 246 रन की साझेदारी कर चुके हैं। दोनों कल लंच के बाद एक साथ बल्लेबाजी करने आए जब इंग्लैंड की टीम 127 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।
सुबह के सत्र में दो बार बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जिससे लंच के समय को भी निर्धारित समय से एक घंटा आगे खिसका दिया गया।
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 332 रन से की। टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है और उसकी नजरें पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 10 साल में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने पर टिकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY