IPL 2020 Update: KXIP ने नए कप्तान केएल राहुल का वीडियो शेयर कर पूछा, तूहड्डा की हाल है पंजाबियों?
केएल राहुल (Photo Credits: Instagram/kxipofficial)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जाएगा. आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन के लिए कुछ टीमें यूएई (UAE) पहुंच चुकी हैं, जो नहीं पहुंची हैं वो जल्द ही रवाना होने वाली हैं. इसी कड़ी में शनिवार यानि आज किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने अपने नए कप्तान केएल राहुल (K. L. Rahul) का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राहुल आईपीएल के आगामी सीजन के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'कैप्टन पंजाब उत्साहित हैं, हम उत्साहित हैं, तूहड्डा की हाल है पंजाबियों?'

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की तैयारियां जोरों पर है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें 19 सितंबर से शुरू हो रही टूर्नामेंट के लिए बीते गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गईं हैं. आईपीएल टूर्नामेंट के लिए पंजाब और राजस्थान की टीम दुबई के लिए विशेष विमान से पहुंची. इसके अलावा शाम को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम भी अबुधाबी पहुंच गई जहां टूर्नामेंट के दौरान उनकी टीम रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

#CaptainPunjab is excited, we are excited, tuhadda ki haal hai Punjabiyon? 🤩 #SaddaPunjab #IPL2020 #Dream11IPL

A post shared by Kings XI Punjab (@kxipofficial) on

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: बीसीसीआई ने ड्रीम11 को आईपीएल टाइटल स्पांसर बनने की औपचारिक घोषणा की

बता दें कि केएल राहुल से पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का कमान पिछले साल तक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के हाथों में था. अश्विन इस साल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से मैदान में उतरेंगे.

बात करें केएल राहुल के आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 67 मैच खेलते हुए 58 इनिंग्स में 1977 रन बनाए हैं. राहुल के बल्ले से इस दौरान एक शतक और 16 अर्धशतक निकलें हैं. आईपीएल में केएल राहुल का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 100 रन है.