विदेश की खबरें | यूक्रेन में बस बंधक बनाने वाले अपहरणकर्ता ने आत्मसमर्पण किया, 13 लोग मुक्त

पुलिस ने यह जानकारी दी। अपहरणकर्ता को हिरासत में ले लिया गया है।

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि यूक्रेन के उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र में एक सशस्त्र व्यक्ति ने मंगलवार को एक बस को कब्जे में लेकर कुछ लोगों को बंधक बना लिया।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान: इमरान खान सरकार का बड़ा फैसला, पबजी के बाद बिगो एप पर लगाया प्रतिबंध, टिकटॉक को चेतावनी, जानें पूरा मामला.

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने फेसबुक पर जारी एक बयान में कहा था कि अभी 10 लोग बंधक हैं। पुलिस ने इससे पहले यह संख्या 20 बताई थी।

पुलिस ने कीव के पश्चिम में 400 किलोमीटर दूर स्थित लस्क शहर को सील कर दिया था।

यह भी पढ़े | यूक्रेन: हथियारबंद शख्स ने 20 लोगों को बस के भीतर बनाया बंधक.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमलावर ने स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर बस को कब्जे में लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘बंधकों को मुक्त कराने के लिये हम हर कोशिश कर रहे हैं। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)