Jharkhand: रांची में महिला एवं उसके दो बच्चों के जले शव मिले, पति गिरफ्तार
प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

रांची, 6 अप्रैल : झारखंड के रांची जिले में जंगलों से एक महिला एवं उसके दो बच्चों के जले शव बरामद किये गये हैं और इस सिलसिले में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. खलारी के पुलिस उपाधीक्षक अनिमेष नैथानी ने बताया कि बुधवार को यहां से लगभग 30 किलोमीटर दूर ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के जंगल में एक महिला और उसके दो बेटों के जले हुए शव मिले हैं.

उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान रामगढ़ जिले के बसाल थाना क्षेत्र के रसदा क्षेत्र की ममता देवी (25), उसके बेटों आर्यन (आठ) एवं यशराज (चार) के रूप में हुई है तथा इस मामले में उनके पति को गिरफ्तार किया गया है. नैथानी ने कहा,‘‘ जांच की जा रही है कि कहीं इन लोगों को आग लगाने से पहले मार तो नहीं दिया गया था. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने ले लिए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ’’ यह भी पढ़ें : Telangana Shocker: एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने पत्नी की आत्महत्या के कुछ ही घंटों बाद खुद को मारी गोली, हुई मौत

पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी दो बेटों के साथ तीन अप्रैल को लातेहार जिले के बालूमाठ स्थित अपने मायके के लिए घर से निकली थीं तब से ही वे लापता हैं. पुलिस के अनुसार उसने बासल थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी. नैथानी ने कहा, ‘‘प्राथमिक पूछताछ में हमने पाया कि पत्नी और पति के बीच कुछ विवाद थे. पत्नी के घर छोड़ने से पहले उनके बीच झगड़ा हुआ था. इसलिए पति से पूछताछ की जा रही है.’