देश की खबरें | बुखारी ने जम्मू-कश्मीर के लिए घोषित 1,350 करोड़ रुपए के पैकेज का किया स्वागत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 19 सितंबर जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण आई आर्थिक सुस्ती से प्रभावित पर्यटन एवं अन्य क्षेत्रों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन द्वारा घोषित 1,350 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का शनिवार को स्वागत किया।

शोपियां मामले में सेना के बयान को लेकर बुखारी ने‘‘पहली बार सत्य स्वीकार’’ करने के लिए केंद्र को बधाई दी। दरअसल, सेना ने कहा है कि उसे ''प्रथम दृष्ट्या'' साक्ष्य मिले हैं कि उसके जवानों ने कश्मीर के शोपियां जिले में हुई एक मुठभेड़ में सशस्त्र सेना विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) के तहत मिली शक्तियों का उल्लंघन किया। इस संबंध में अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार में AIMIM और समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) मिलकर लड़ेगी चुनाव.

यह मुठभेड़ इस वर्ष जुलाई में हुई थी और इसमें तीन लोग मारे गए थे।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को केंद्रशासित प्रदेश के लिए 1,350 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की।

यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 3188 नए केस, 56 की मौत: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुखारी ने कहा, ‘‘हालांकि विभिन्न सेक्टरों को 40,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। फिर भी, हम उपराज्यपाल द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज का स्वागत करते हैं... हालांकि पूरी दुनिया में कोविड-19 संक्रमण इस साल जनवरी-फरवरी में फैलना शुरू हुआ, लेकिन जम्मू-कश्मीर में यह पांच अगस्त को ही सामने आ गया था।’’ उन्होंने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने और उसका विशेष दर्जा समाप्त करने के पिछले साल के केंद्र सरकार के फैसले का स्पष्ट रूप से जिक्र किया।

बुखारी ने संवाददाताओं से कहा कि वह ‘‘नकारात्मकता’’ में भरोसा नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पैकेज को गहराई से पढ़ेंगे और अपनी प्रतिक्रिया देंगे। हालांकि, सरकार को हमारी सलाह है कि उद्योगपतियों, व्यापारियों, पर्यटन क्षेत्र और होटल उद्योग समेत समाज के सभी वर्गों को (आर्थिक संकट से उबरने के लिए) मदद की आवश्कता है।’’

बुखारी ने उनकी पार्टी में नए नेताओं के शामिल होने के लिए आयोजित समारोह में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान शोपियां मामले में सेना की जांच का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम भारत सरकार को बधाई देना चाहते हैं क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब सच्चाई को स्वीकार किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मानव जीवन की कीमत नहीं चुकाई जा सकती, लेकिन हमें उम्मीद है कि भारत सरकार एवं उपराज्यपाल निर्दोष तीन युवाओं के परिवारों के जख्म भरने के लिए काम करेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)