मुंबई, 27 जुलाई : महाराष्ट्र में नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला एक इमारत के ढह जाने के बाद उसके मलबे में फंसे तीन में से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है.
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब पांच बजे शाहबाज गांव में हुआ. यह भी पढ़ें : बंगाल के राज्यपाल ने CM ममता को उनके बारे में बयान देने संबंधी उच्च न्यायालय के निर्देश का स्वागत किया
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और नवी मुंबई नगर निगम के अग्निशमन कर्मियों ने इमारत ढहने के बाद इसके मलबे में फंसे दो लोगों को बचा लिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं. घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.