![पश्चिम बंगाल: BSF के जवान ने सहकर्मी जवान को गोली मारने के बाद की आत्महत्या पश्चिम बंगाल: BSF के जवान ने सहकर्मी जवान को गोली मारने के बाद की आत्महत्या](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/29-Gunshot-784x441-380x214.jpg)
नई दिल्ली: सात मार्च पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad District) में एक शिविर में सहकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़े: Firing in BSF Mess: बीएसएफ मेस में कॉन्स्टेबल ने की फायरिंग, शूटर समेत 5 जवानों की मौत, एक की हालत गंभीर
उन्होंने बताया कि घटना भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Bangladesh International Border) के पास स्थित बीएसएफ के जलांगी शिविर में तड़के हुई.
BSF jawan kills himself after shooting dead colleague at camp in West Bengal's Murshidabad district
— Press Trust of India (@PTI_News) March 7, 2022
अधिकारियों के अनुसार, दोनों को स्थानीय पुलिस ने तलब किया था, जिसके बाद उनमें झड़प हो गई. पंजाब के अमृतसर में एक शिविर में पांच बीएसएफ के कर्मियों के मारे जाने के एक दिन बाद यह घटना सामने आई है. इस घटना में चार अन्य पर गोली चलाने वाला जवान भी मारा गया है.