नई दिल्ली/कोलकाता, 17 जुलाई: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने एक जवान पर पशु तस्करों के हमले को लेकर बांग्लादेशी समकक्ष बीजीबी को विरोध पत्र सौंपा है. बीएसएफ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बल ने बताया कि कांस्टेबल बुबई नुरुकी बुधवार शाम करीब चार बजे जब मुर्शिदाबाद जिले में जालांगी सीमा चौकी के निकट पशु तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे तो उनकी उंगली की हड्डी टूट गई.
इस दौरान उन्होंने एक बांग्लादेशी तस्कर को पकड़ लिया. बल ने कहा कि जैसे ही बीएसएफ जवान ने एक पशु तस्कर को पकड़ा तभी उसके साथियों ने उनपर अचानक हमला कर दिया.
इसने कहा कि इस संबंध में बांग्लादेशी सीमा प्रहरी बल बीजीबी को विरोध पत्र सौंपा गया है जिसमें उससे आग्रह किया गया है कि वह सुनिश्चित करे कि बांग्लादेश की तरफ से भारतीय क्षेत्र में कोई अपराधी न घुस पाए.