विदेश की खबरें | ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के भाई का 60 वर्ष की आयु में निधन
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लंदन, 27 दिसंबर (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के छोटे भाई निक स्टॉर्मर (60) का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। प्रधानमंत्री आवास डाउनिंग स्ट्रीट से जारी एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

निक कैंसर से पीड़ित थे।

प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर (62) ने अपने भाई को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एक "अद्भुत व्यक्ति" बताया और कहा कि उन्होंने जीवन में आई सभी चुनौतियों का साहस के साथ सामना किया।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, "हमें उनकी बहुत याद आएगी।"

स्टार्मर ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके भाई का इलाज किया।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)