
फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव में एक मामला सामने आया है. जिसमें 10 साल पहले ईसाई धर्म ले चुके शख्स की हिंदू धर्म में घर वापसी करवाई गई. इस दौरान उसका सिर मुंडवाकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाकर दोबारा उसकी घर वापसी करवाई गई. इस दौरान उसे पुरे गांव में घुमाया गया. बता दें की उत्तर प्रदेश में घर वापसी की मुहीम काफी तेज है. इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाते हुए इस शख्स को पुरे गांव में घुमाया गया.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और यहां मौजूद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर मामले को शांत करवाया. जानकारी के मुताबिक़ इस दलित शख्स ने 10 साल पहले ईसाई धर्म अपना लिया था और धर्म का प्रचार प्रसार करता था. दो साल पहले गांव में ही सभा आयोजित करने के आरोप में उसे जेल हो गई थी. जेल से वापस आने के बाद उसने हिंदू धर्म में वापसी के लिए हिंदू संघटनों से संपर्क किया और वापस धर्म में आने की बात कही. जिसके बाद हिंदू संघटन के लोग पहुंचे और इस शख्स के बाल मुंडवाकर इसे पूरे गांव में घुमाकार इसकी धर्म में वापसी करवाई. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @MohtaPraveenn नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: फतेहपुर जिले के धर्मदासपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर खुनी संघर्ष, जमकर बरसाएं लाठी और डंडे, वीडियो आया सामने
हिंदू धर्म में वापसी के बाद शख्स का सिर मुंडवाकर पुरे गांव में घुमाया
फतेहपुर ज़िले के ऐलई गांव के शिवबरन पासवान 10 साल पहले ईसाई हो गए थे। 2 साल पहले पुलिस ने शिवबरन को जेल भेज दिया था। आरोप बिना अनुमति चंगाई सभा करा धर्मांतरण कराने का था। ज़मानत पर आए शिवबरन ने घर वापसी की इच्छा जताई तो सिर मुंडवा गांव में घुमाया गया। #Fatehpur @NBTLucknow pic.twitter.com/ufWX2FPL4v
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) December 27, 2024
शख्स ने 10 साल पहले अपनाया था ईसाई धर्म
ऐलई गांव के रहनेवाले शिवबरन पासवान ने 10 साल पहले ईसाई धर्म को अपनाया था. इसके साथ ही वो धर्म का प्रचार भी करता था. दो साल पहले एक सभा के दौरान उसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया और अब वो जमानत से छुटकर आया तो उसने हिंदू संघटनों ने हिंदू धर्म में वापसी की बात कही. जिसके बाद हिंदू संघटन के लोग पहुंचे और बाल मुंडवाकर उसे गांव में घुमाया गया.
सिर मुंडवाने के बाद गांव में घुमाया
इस शख्स का सिर मुंडवाने के बाद पूजा पाठ करवाकर भी इसकी हिंदू धर्म में वापसी हो सकती थी. इसे पुरे गांव में घुमाने की जरुरत नहीं थी. ऐसी बातें सोशल मीडिया पर कही जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और माहौल को देखते हुए हिंदू संघटनों को शांत करवाया.