उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने दादा, पिता और चाचा पर एक साल से लगातार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर पॉक्सो एक्ट की धारा 63 के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक मिश्रा ने बताया, "पीड़िता ने अपने दादा, पिता और चाचा पर कई महीनों से बलात्कार करने का आरोप लगाया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की दो महीने की गर्भवती है. नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है."
लड़की गुरुवार को अपनी बुआ के साथ पास के थाने पहुंची और दावा किया कि लगभग एक दशक पहले उसके माता-पिता के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद वह अपनी मां के साथ दिल्ली चली गई थी. करीब चार साल पहले उसके पिता और चाचा उसे दिल्ली से वापस गांव ले आए थे. उसने बताया कि उसकी मां का पिछले साल देहांत हो गया था.
A 14-year-old girl from #Auraiya has accused her grandfather, father and uncle of repeatedly raping her for about a year, police said. Acting on the complaint, police registered a case under Section 63 (rape) of the Pocso Act and arrested the accused
Know… pic.twitter.com/XLYhS80bQe
— The Times Of India (@timesofindia) December 28, 2024
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "पिछले एक साल से लड़की के पिता, चाचा और दादा उसके साथ बलात्कार कर रहे थे. उसने आरोप लगाया कि उसका दादा उसे खेतों में ले जाकर गलत काम करता था, उसका चाचा जबरदस्ती उसके कमरे में घुसता था और उसका पिता उसे बांधकर उसके साथ दुष्कर्म करता था. जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी."
अधिकारी ने आगे बताया, "दो महीने पहले जब लड़की गर्भवती हुई तो उसने अपनी बुआ को इस बारे में बताया, लेकिन उसने उसकी कोई मदद नहीं की. लड़की ने दावा किया कि 22 दिसंबर को उसके पिता, चाचा और दादा ने उसे मारने की साजिश रची जिसके बाद वह अपनी बुआ के घर भाग गई. उसकी बुआ उसे थाने ले गई जहां उसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है."