नयी दिल्ली, 14 मार्च : ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भारत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मंगलवार को कहा कि ‘ब्रांड इंडिया’ आ गया है. साथ ही उन्होंने देश को दुनिया का ‘कंटेंट हब’ (विषय वस्तु का केंद्र) बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान भी किया. केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि ‘‘आरआरआर’’ के ‘‘नाटु नाटु’’ गीत ने न केवल देश का, बल्कि दुनिया भर का दिल जीता है. उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत के लिए गर्व की बात है कि भारतीय फिल्म उद्योग ने ऑस्कर में दो पुरस्कार जीते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ब्रांड इंडिया आ गया है और यह सिर्फ एक शुरुआत है. भारत में दुनिया का कंटेंट हब बनने की क्षमता है. आइए, हम भारत को दुनिया का कंटेंट हब बनाने के लिए मिलकर काम करें.’’ ज्ञात हो कि निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: बिहार में नेताओं के पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है
गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दिया है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’. कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता.