हैदराबाद, तीन जनवरी तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जितेन्द्र ने शुक्रवार को मुक्केबाजी और क्रिकेट के लिए अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की योजनाओं का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षण केंद्रों में भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की विशेषज्ञता का लाभ उठाया जा सकेगा।
निखत और सिराज दोनों राज्य के पुलिस विभाग में डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) के रूप में शामिल किये गए हैं।
यहां तेलंगाना विशेष पुलिस (टीजीएसपी) कांस्टेबल की पासिंग आउट परेड में जितेन्द्र ने कहा कि जरीन की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक मुक्केबाजी केंद्र स्थापित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीजीएसपी भविष्य में ओलम्पिक खिलाड़ी तैयार करने में योगदान दे।"
उन्होंने कहा कि इसी तरह, सिराज को अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट में योगदान देने के लक्ष्य के साथ आकांक्षी क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में सहायता करने के लिए कहा जाएगा।
जितेन्द्र ने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र न केवल टीजीएसपी कर्मियों के लिए, बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिए सुलभ होंगे, जिससे खिलाड़ियों को उभरने और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में पुलिस वर्दी में शामिल हुईं जरीन ने मुक्केबाजी कोचिंग केंद्र स्थापित करने की योजना को ‘‘उभरते खिलाड़ियों की मदद करने के लिए एक बड़ी पहल’’ बताया।
उन्होंने सरकार और डीजीपी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।
निजामाबाद जिले की रहने वाली जरीन दो बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन हैं। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक और एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)