जयपुर, आठ अक्टूबर जयपुर के जयसिंह पुरा खोर इलाके में राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आर ए सी) का एक 45 वर्षीय कांस्टेबल रविवार सुबह मृत पाया गया, जवान के शव पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने आशंका जतायी है कि आरएसी चौथी बटालियन में तैनात कांस्टेबल अमर सिंह पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सहायक पुलिस आयुक्त (आमेर) आदित्य पूनिया ने बताया, "पीड़ित के शरीर पर किसी तेज धार वाले हथियार से चोट के कई निशान पाए गए, जिससे संदेह है कि जब वह शाम को अपने घर से बाहर गया था तो किसी ने उस पर हमला किया था।"
उन्होंने बताया कि सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में होने वाले पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जाएगी।
घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
वहीं भाजपा ने खराब कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ में आरएसी कांस्टेबल की हत्या की घटना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में आमजन ही नहीं बल्कि खाकी भी सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस सरकार के कुशासन में रोजाना हत्याएं हो रही हैं, कानून व्यवस्था के जिम्मेदार बेखबर हैं और राज्य की सुरक्षा भगवान भरोसे है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जमवारामगढ़ में विगत दिनों में हत्या की तीन घटनाएं घटित हो चुकी हैं। राजस्थान में व्याप्त जंगलराज को भाजपा सरकार ही खत्म करेगी।’’
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)