देश की खबरें | बीएमसी ने कोविड-19 से पहले हुई मौतों के बारे में सूचना देने के लिए समय निश्चित किया

मुंबई, 26 जून मुंबई के महानगरपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने शुक्रवार को सभी अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे कोविड-19 से होने वाली मौतों की सूचना 48 घंटे के भीतर प्रशासन को दें। साथ ही अभी तक संक्रमण से हुई सभी मौतों की सूचना देने के लिए 29 जून अंतिम तारीख तय की गयी है।

बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आयुक्त ने अस्पतालों के डीन, मेडिकल विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा- जुलाई और अगस्त में कोविड-19 के मामले और बढ़ सकते हैं.

शहर में अभी तक 70,990 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और संक्रमण से 4,060 लोग की मौत हुई है।

बीएमसी ने बताया कि चहल ने आदेश का पालन नहीं करने वाले अस्पतालों के खिलाफ महामारी कानून, 1897 के तहत कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़े | चीनी उत्पादों के बहिष्कार के डर से Xiaomi ने अपने स्टोर्स पर लिखा 'मेड इन इंडिया'.

निकाय ने कहा कि शहर में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या को लेकर उपजे विवाद के बाद चहल ने सभी अस्पतालों को आठ जून को निर्देश दिया कि वे 48 घंटे के भीतर मौतों की सूचना दें, लेकिन कई अस्पताल इस निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘जिन अस्पतालों ने मौतों (पहले हो चुकी) की सूचना नहीं दी है, वे 29 जून को शाम पांच बजे पूरी जानकारी दे दें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)