नयी दिल्ली, 12 जून. भाजपा ने शुक्रवार को चीनी राजदूत के साथ राहुल गांधी की मुलाकात का एक पुराना ट्वीट साझा करते हुए कांग्रेस नेता की उस टिप्पणी पर चुटकी ली जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन के साथ सीमा विवाद का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग की है. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी ने चीन सीमा मुद्दे जैसे संवेदनशील विषय के बारे में प्रधानमंत्री से ब्यौरा सार्वजनिक करने को कहा है. मैं समझता हूं कि श्रीमान गांधी के पास समानांतर सूचना प्रणाली है. क्या उन्होंने डोकलाम संकट के दौरान चीनी राजदूत के साथ बैठक नहीं की थी ? पहले इंकार किया लेकिन बाद में मामला सार्वजनिक होने पर स्वीकार किया.’’
प्रसाद ने जुलाई 2017 के राहुल गांधी के ट्वीट को साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने चीनी राजदूत, भूटान के राजदूत और पूर्वोत्तर के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी. यह बैठक डोकलाम विवाद के समय हुई थी. कांग्रेस ने पहले ऐसी किसी बैठक से इंकार किया हालांकि बाद में भाजपा द्वारा निशाना साधे जाने के बाद स्वीकार किया. यह भी पढ़ें-India-China Border Dispute: मोदी सरकार पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा- राहुल गांधी को आंख दिखाने के बजाय चीन से निपटें
राहुल गांधी ने पूर्वी लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध को लेकर सरकार पर सवाल उठाया है. इस क्षेत्र में वर्तमान स्थिति साल 2017 के डोकलाम विवाद के बाद सबसे बड़े सैन्य गतिरोध जैसी है। भारत ने कहा है कि सीमा विवाद का निपटारा बातचीत के जरिये होगा.