India-China Border Dispute: मोदी सरकार पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा- राहुल गांधी को आंख दिखाने के बजाय चीन से निपटें
राहुल गांधी व पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली, 10 जून. केंद्रीय कानून मंत्री द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत-चीन सीमा की स्थिति पर सवाल पूछने के लिए आलोचना किए जाने पर विपक्षी दल, ने बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि रक्षा मंत्री शेरो-शायरी में व्यस्त हैं और कानून मंत्री चीन पर बोल रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कमजोर नेतृत्व की वजह से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की घुसपैठ 75 प्रतिशत बढ़ गई है.

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि चीन के प्रति रुख को सख्त करने के बजाय, सरकार राहुल गांधी और विपक्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर विफलता को लेकर सवाल उठाने पर लाल आंख दिखा रही है. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: भारत के दबाब से नरम पड़ा चीन, लद्दाख में 2.5 किमी पीछे हटे चीनी सैनिक

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था, "राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि चीन जैसे सामरिक मामलों पर, ट्विटर पर सवाल नहीं पूछे जाते."