India-China Border Tension: भारत के दबाब से नरम पड़ा चीन, लद्दाख में 2.5 किमी पीछे हटे चीनी सैनिक
भारत-चीन -प्रतीकात्मक तस्वीर | (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. भारत-चीन (India-China Border Tension) के बीच लद्दाख (Ladakh) में जारी विवाद के बीच खबर है कि चीनी सैनिक गलवान क्षेत्र (Galwan Area) से ढाई किलोमीटर पीछे हट गए हैं.माना जा रहा कि भारत की तरफ से कड़े रूख और दबाब के बाद चीन ने पीछे हटने का निर्णय लिया है. वहीं इस मसले पर भारत-चीन के बीच ब्रिगेडियर और मेजर लेवल की बातचीत जल्द होने वाली है. भारत और चीन की सेनाओं के बीच इस सप्ताह कई जगहों पर बैठक होने वाली है. जिनमें पेट्रोलिंग पॉइंट 14 (गलवान क्षेत्र), पेट्रोलिंग पॉइंट 15 और हॉट स्प्रिंग इलाकों का समावेश है.

गौर हो कि भारत और चीन के बीच पिछले एक महीने से तनातनी चल रही है. सीमा विवाद के मसले पर दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है. जानकारी के अनुसार भारत और चीन के सैनिक पूर्वी लद्दाख के तीन अलग-अलग जगहों से अपने-अपने इलाके में पीछे चले गए हैं. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: भारत से सीमा विवाद के बीच चीन का बड़ा बयान, कहा-तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की जरूरत नहीं

लद्दाख में 2.5 किमी पीछे हटा चीन-

वहीं इस मसले पर भारत-चीन के बीच ब्रिगेडियर और मेजर लेवल की बातचीत जल्द होने वाली है.  लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद मुद्दे को लेकर देश में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और  एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सरकार और चीन के बीच हुई बातचीत को लेकर बयान देने की मांग कर रहे हैं.