नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच (India-China Border Tension) लद्दाख (Ladakh) में जारी सीमा विवाद के बीच 6 जून को एक अहम बैठक होने वाली है. इसी बीच अमेरिका (America) की तरफ से मध्यस्थता की पेशकश को लेकर चीन का बड़ा बयान सामने आया है. चीन (China) ने कहा कि किसी तीसरे पक्ष के मध्यस्थता की आवश्यकता की जरूरत नहीं है. उल्लेखनीय है कि चीन की तरफ से यह बयान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के बीच हुई बातचीत के बाद आया है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच मंगलवार को बातचीत हुई थी. इस दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को G-7 समिट में शामिल होने का न्योता दिया हुआ है. साथ ही भारत-चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव को लेकर भी बात की है.चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन भारत के साथ जारी सीमा विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों देशों के पास ऐसी समस्याओं को हल करने के लिए तंत्र मौजूद हैं. साथ ही हम इसे बातचीत से हल कर सकते हैं. इसलिए इस मुद्दे पर किसी तीसरे की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें: India-China Border Tension: भारत-चीन के बीच LAC पर जारी तनाव को लेकर बड़ी खबर, 6 जून को होगी लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर बातचीत- रिपोर्ट
वहीं दूसरी तरफ 6 जून को होने वाली बैठक में भारत और चीन के बीच लद्दाख के LAC यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश होगी. इस बैठक पर सबकी नजर टिकी हुई है. चीन ने इससे पहले शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मौजूदा चीन-भारत सीमा विवाद में मध्यस्थता का ऑफर लेने से इंकार किया था.