India-China Border Tension: भारत-चीन के बीच LAC पर जारी तनाव को लेकर बड़ी खबर, 6 जून को होगी लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर बातचीत- रिपोर्ट
लद्दाख (Photo Credits: AFP/ Representational Image)

नई दिल्ली. भारत-चीन (India-China) के बीच लद्दाख (Ladakh) के एलएसी में जारी तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर 6 जून यानि शनिवार को दोनों देशों के बीच अहम बैठक की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉर्डर के मसले पर भारत और चीन की सेनाओं के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच बातचीत होने वाली है. इससे पहले मेजर जनरल लेवल के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी. इस दौरान कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है. NDTV की खबर के अनुसार यह बैठक भारतीय बॉर्डर पॉइंट पर स्थित चुशूल-मोलदो में होने जा रही है.

बता दें कि छह जून को होने वाली बैठक में भारत और चीन के बीच LAC यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश होनी है. ऐसे में सभी की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई हैं. देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी जारी तनाव के बीच कहा कि  LAC पर बड़ी संख्या में चीनी सैनिक मौजूद हैं. इसी के चलते वहां भारतीय सेना के जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही बॉर्डर इलाके में भारत ने सड़क बनाने का काम तेज कर दिया है. यह भी पढ़ें-चीन-नेपाल को गृह मंत्री अमित शाह की दो टूक- हम किसी का कुछ नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन हमारा लेने की कोशिश करने वाले को देंगे मुंह तोड़ जवाब

गौरतलब है कि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने चीन को दो टूक शब्दों में कहा कि हम किसी का कुछ नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन हमारा लेने की कोशिश जो भी करेगा हम उसे मुंह तोड़ जवाब देंगे. इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता है.