अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज- भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमजोर कभी नहीं थी
Akhilesh yadav | Credit- ANI

लखनऊ, 4 मार्च : भाजपा का टिकट पाए भोजपुरी अभिनेता-गायक पवन सिंह ने आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया जबकि दिल्‍ली के सांसद गौतम गंभीर, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ हर्षवर्धन व हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्‍हा और गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी आगामी आम चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. हर्षवर्धन ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है. यादव ने ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘किसने सोचा था कि भाजपा के ऐसे दिन भी आएंगे कि कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले ही बहाने बनाकर दावेदारी छोड़ देंगे.’’ यह भी पढ़ें : PM Modi in Telangana: पीएम मोदी ने तेलंगाना को दी ₹56,000 करोड़ की सौगात, कहा- अगले 5 साल में और तेजी से होगा विकास- VIDEO

उन्‍होंने कहा, ‘‘⁠कोई खेल को राजनीति से अधिक गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा, ⁠कोई पर्यावरण के बहाने पतझड़ी भाजपा से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखेगा, ⁠कोई टिकट कटने पर संन्यास लेने का ऐलान कर देगा, ⁠कोई टिकट मिलने के बाद भी दूर से ही सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत कारणों से टिकट को ठुकरा देगा.’’ उन्होंने हैशटैग ‘‘नहीं चाहिए भाजपा’’ के साथ पोस्ट में दावा किया, ‘‘भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमजोर कभी नहीं थी. अब तो जनता के अलावा, भाजपा वाले भी खुद ही (ऐसा) कह रहे हैं.’’