PM Modi in Telangana: पीएम मोदी ने तेलंगाना को दी ₹56,000 करोड़ की सौगात, कहा- अगले 5 साल में और तेजी से होगा विकास- VIDEO
Pm Modi | Credit- ANI

PM Modi in Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में 56,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं तेलंगाना समेत देश के अनेक राज्यों में विकास के नए अध्याय लिखेंगी. पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने तेलंगाना के गरीब, दलित, वंचित और आदिवासियों के विकास के लिए कहीं ज्यादा राशि खर्च की है.

हमारे इन प्रयासों का परिणाम है कि आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं. विकास के इस अभियान को अगले 5 वर्षों में और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: मिशन मोड में पीएम मोदी, तीन दिन में करेंगे इन पांच राज्यों का दौरा, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

वीडियो देखें: 

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की हमारी सरकार को और तेलंगाना राज्य के निर्माण को करीब 10 साल हो गए हैं. जिस विकास का सपना तेलंगाना के लोगों ने देखा था उसे पूरा करने में केंद्र सरकार हर तरह से सहयोग कर रही है.

वीडियो देखें: 

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि कुछ लोग आदत से मजबूर होते हैं. वह कहते हैं कि यह एक चुनावी सभा है. जबकि, चुनाव की तो अभी घोषणा भी नहीं हुई है. आज देश में विकास का उत्सव चल रहा है. इस उत्सव को मनाने के लिए मैं अपने तेलंगाना के भाई और बहनों के बीच आया हूं.