Mann Ki Baat 100th Episode: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा और जम्मू-कश्मीर इकाई 30 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 100वीं कड़ी सुनने के लिए आमंत्रित करेंगे। पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हरियाणा भाजपा राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करेगी, जबकि जम्मू-कश्मीर इकाई केंद्र शासित प्रदेश के लगभग 5,500 बूथों पर ऐसा करेगी. प्रदेश भाजपा प्रमुख ओ.पी. धनखड़ ने कहा कि हरियाणा भाजपा ने अपने कार्यक्रमों में नौ लाख लोगों को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने कहा कि हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले 'मन की बात' की 100वी कड़ी का पूरे देश और दुनिया भर में लाखों लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने कहा कि रविवार को जम्मू-कश्मीर में मन की बात की 100वीं कड़ी को 5 लाख लोग सुनेंगे. यह भी पढ़े: Mann Ki Baat 100th Episode: मन की बात का 100वां एपिसोड, जानें कौन होंगे अतिथि
Tweet:
100th episode of #MannKiBaat airs this Sunday at 11 AM. pic.twitter.com/64oVJAbJKY
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) April 27, 2023
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जम्मू में लगभग 5,000 बूथ और कश्मीर में 500 से अधिक बूथ पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उत्साहपूर्वक काम कर रहे हैं, ताकि लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुन सके. रैना ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से बहुत ही प्रेरणादायक मुद्दों पर चर्चा करते हैं.भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोग भी 100वी कड़ी को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)