UP Assembly Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सोमवार से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का दो दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान वह गोरखपुर और कानपुर से पार्टी के बूथ प्रमुखों से मुलाकात समेत कई संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे. यूपी चुनाव को लेकर जेपी नड्डा का यह दौरान बहुत ही अहम मन जा रहा है. क्योंकि यूपी चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में बीजेपी जीत को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. ताकि इस बार भी वह सत्ता में वापसी कर सके.
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि नड्डा गोरखनाथ मंदिर में पूजा कर अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और फिर रात में लखनऊ पहुंचने से पहले पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां वह प्रमुख बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. यह भी पढ़े: UP Elections 2022: यूपी में BJP फिर कर सकती है सत्ता में वापसी, सीएम योगी के काम से 47.4 प्रतिशत लोग संतुष्ट- सर्वे
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह नगर है. योगी गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी भी हैं. नड्डा मंगलवार को कानपुर के दौरे पर जाएंगे. उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में चार अन्य राज्यों के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं.