देश की खबरें | छह नवंबर से पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 28 अक्टूबर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा छह नवंबर को पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि अपनी इस यात्रा के दौरान नड्डा 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के संगठनात्मक मामलों की समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़े | पंचकूला के गाय आश्रय स्थल में 70 गायों की संदिग्ध जहर खाने से मौत: 28 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि नड्डा की 15 दिन के भीतर पश्चिम बंगाल की यह दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले वह 19 अक्टूबर को उत्तरी बंगाल का दौरा कर चुके हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राज्य की यात्रा की तारीख अभी तय नहीं है।

घोष ने कहा, ''जेपी नड्डा जी 6 और 7 नवंबर को पश्चिम बंगाल की यात्रा पर होंगे। वह कोलकाता और कुछ जिलों का दौरा करेंगे। वह पार्टी के संगठनात्मक मामलों से संबंधित विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे। ''

यह भी पढ़े | दिल्ली के पर्यावरण मंत्री Gopal Rai ने कहा- दिल्ली निवासी कम से कम पांच लोगों को अभियान से जोड़ें और उन्हें रेड लाइट पर गाड़ी बंद करने के लिए प्रेरित करें.

सूत्रों ने कहा कि नड्डा अपनी यात्रा के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जैसे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और घोष के साथ बूथ और जिला स्तर के नेताओं से संवाद करेंगे।

पश्चिम बंगाल में दशकों तक सीमित मौजूदगी के बाद भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 में से 18 सीटें जीतकर सत्तारूढ़ टीएमसी के सामने मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरी है।

पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)