Tandav Controversy: बीजेपी विधायक राम कदम ने महाराष्ट्र में वेब सीरीज 'तांडव' के बहिष्कार का अनुरोध किया
बीजेपी विधायक राम कदम (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र में भाजपा विधायक राम कदम (Ram kadam) ने सोमवार को लोगों से कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने वाली नयी वेब सीरीज ''तांडव'' के बहिष्कार का अनुरोध किया. राजनीति पर आधारित यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जा रही है.कदम ने ट्वीट किया कि करीब 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अमेजन ने माफी नहीं मांगी है.

उन्होंने कहा, ''ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाकर या उन्हें निशाना बनाकर वे गर्व महसूस करते हैं या फिर उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है. कदम ने कहा, ‘‘मैं सभी हिंदुओं से अमेजन के उत्पादों का बहिष्कार करने का अनुरोध करता हूं. यह भी पढ़े: Tandav Controversy: मुंबई के लिए रवाना हुई यूपी पुलिस की टीम, बढ़ सकती है सैफ अली खान, अली अब्बास जफर और जीशान आयूब की मुश्किलें

सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा अभिनीत ‘तांडव’ का शुक्रवार को प्रसारण शुरू हुआ है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)