भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर ने महाराष्ट्र विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ ली
Credit-(FB)

मुंबई, 6 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कालीदास कोलंबकर ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ ली. महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने से एक दिन पहले कोलंबकर ने शपथ ली. नौ बार विधायक रहे कोलंबकर को राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने दक्षिण मुंबई में राजभवन में शपथ दिलाई.

कोलंबकर नए सदन में सबसे वरिष्ठ विधायक हैं और पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुंबई की वडाला सीट से जीत हासिल की थी. ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में वह 288 नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे और विधानसभा की कार्यवाही का संचालन करेंगे. कोलंबकर मुंबई में सात दिसंबर से शुरू हो रहे 15वीं विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे. यह भी पढ़ें : सिक्किम के पर्यटन मंत्री ने 212 किलोमीटर लंबीं ‘माउंटेन बाइकिंग’ यात्रा को हरी झंडी दिखाई

विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नौ दिसंबर को होगा, जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे और मुख्य सचिव सुजाता सौनिक मौजूद थीं.