देश की खबरें | राजस्थान में भाजपा विधायक दल की बैठक बृहस्पतिवार को होगी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 11 अगस्त राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक बृहस्पतिवार को यहां पार्टी कार्यालय में होगी।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि 13 अगस्त को भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित होगी। बैठक में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़े | ओडिशा में कालाबाजारी के लिए जमा किए गए 42000 लीटर किरासन तेल के साथ 4 गिरफ्तार: 11 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उल्लेखनीय है कि यह बैठक मंगलवार को होनी थी जिसे टाल दिया गया। सूत्रों के अनुसार भाजपा के दो दर्जन से अधिक विधायक गुजरात गए हुए हैं जिनकी वापसी को देखते हुए बैठक को आगे बढ़ाया गया है।

पूनिया ने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रदेश के आमजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी, सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की रणनीति तैयार की जायेगी और हमारे विधायक मुखर होकर सदन में अपनी बात रखेंगे।

यह भी पढ़े | PM Narendra Modi Greets Nation On Janmashtami: पीएम मोदी ने दी देशवासियों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, कहा- 'जय श्रीकृष्ण'.

कांग्रेस में जारी खींचतान पर कटाक्ष करते हुए पूनिया ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को राजस्थान की जनता से कोई सरोकार नहीं है इसलिए कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य की जनता के साथ टाइम पास-टाइम पास खेल रहे हैं।

पूनिया ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री गहलोत व उनकी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल हो चुकी है और किसान कर्ज माफी सहित किये गये तमाम वादों को अभी तक पूरा नहीं किया है। इससे यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री जनता के साथ छलावा कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)