PM Narendra Modi Greets Nation On Janmashtami: पीएम मोदी ने दी देशवासियों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, कहा- 'जय श्रीकृष्ण'
पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2020) की धूम है. कृष्ण जन्म के त्योहार को पूरे देश में हर्षोलास के साथ मना जा रहा है. हालांकि, इस साल लोगों को अपने घरों में रहते हुए ही जन्माष्टमी का यह त्योहार मना रहे हैं. सार्वजानिक तौर पर कोई आयोजन नहीं किया गया था. भगवान् कृष्ण के मंदिर भक्तों के लिए बंद है. ऐसे में देश के बड़े-बड़े मंदिर इस दौरान ऑनलाइन प्रसारण भी करने वाले हैं. ऑनलाइन माध्यम से भक्त इस श्री कृष्ण के जन्म के जश्न का हिस्सा बनेंगे.

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण! यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2020: दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में इन्वीटेशन से होगी एंट्री, ऑनलाइन माध्यम से देश-विदेश के भक्त बन सकेंगे कृष्ण जन्मोत्सव का हिस्सा.

पीएम मोदी का ट्वीट

देश के कई हिस्सों में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है तो वहीं कई हिस्सों में कल जन्माष्टमी मनाई जाएगी. जन्माष्टमी देशभर भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का उत्सव होता है, वहीं दही हांडी (Dahi Handi) का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना संकट के चलते सार्वजनिक तौर पर कृष्ण जन्माष्टमी नहीं मनाई जाएगी. कोरोना के इस दौर में कृष्ण जन्म का जश्न भी वर्चुअल होगा.

भाद्रपद की अष्टमी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन देशभर में भक्त व्रत रखते हैं. जगह-जगह झांकियां सजाई जाती है. मध्यरात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. जन्माष्टमी के मौके पर देशभर में कृष्ण मंदिरों को खूब सजाया गया है, हालांकि मंदिरों में भक्तों को आने की अनुमति नहीं है.