देश की खबरें | भाजपा विचारधारा और कार्यकर्ता आधारित पार्टी: अग्रवाल

जयपुर, 20 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि भाजपा विचारधारा और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जहां हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है।

वह यहां पार्टी सदस्यता अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

अग्रवाल ने कहा कि भाजपा किसी परिवार या व्यक्ति विशेष या फिर नेता आधारित पार्टी नहीं है, यह तो विचारधारा और कार्यकर्ता आधारित वो पार्टी है जहां हर कार्यकर्ता का सम्मान, उसको परिवार का भाव और आत्मीयता का अहसास कराया जाता है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा की सदस्यता अभियान किसी व्यक्ति को जोड़ने तक सीमित नहीं है, यह अभियान विचारधारा आधारित कार्यकर्ताओं को अपना बनाने का अभियान है।

भाजपा महासचिव ने कहा, “भाजपा ने आज तक अपने विचारों से समझौता नहीं किया, इसीलिए आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रित पार्टी के रूप में खड़ी है।”

पार्टी के बयान के अनुसार, अग्रवाल ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि विपक्ष के नेता एक ओर हिन्दू होने का दावा करते है वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन नहीं मनाते लेकिन रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हैं तथा इन्होंने देशवासियों को मूर्ख बनाने का काम किया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विपक्षी दल भारत में बांग्लादेश जैसी विकराल, विपरीत और अराजकता वाली स्थिति बनाना चाहते हैं लेकिन भाजपा उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देगी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ता ही उसकी ताकत हैं और अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम के चलते ही वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)