मुंबई, 21 मई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई और महाराष्ट्र में अन्य जगहों पर लोकसभा चुनाव मतदान के दौरान यहां संवाददाता सम्मेलन आयोजित करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
ठाकरे ने शाम करीब पांच बजे पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि मुंबई में कई स्थानों पर मतदान प्रक्रिया में देरी हो रही है और निर्वाचन आयोग नरेन्द्र मोदी सरकार के इशारे पर जानबूझकर ऐसा कर रहा है. यह भी पढ़ें : Pune Porsche Car Accident: पुणे पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को हिरासत में लिया
उन्होंने दावा किया कि विशेषकर उन क्षेत्रों में मतदान धीमा रहा जहां विपक्ष मजबूत है. मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार ने आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा कि ठाकरे का संवाददाता सम्मेलन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है क्योंकि उस समय पूरे मुंबई में मतदान हो रहा था.