Pune Porsche Car Accident: महाराष्ट्र के पुणे में बीते शनिवार को एक तेज रफ़्तार रफ्तार पोर्श ने एक बाइक सवार को रौद दिया. जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद पुणे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पुणे ने आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया है.
नाबालिग लड़ने ने सोमवार को तेज रफ्तार पोर्श कार से दो लोगों को टक्कर मार दी थी. जिससे दोनों की जान चली गई. मरने वाले में एक पुरुष और एक महिला है. इस केस में आरोपी नाबालिग को पुलिस ने घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. जिसे कोर्ट में पेश किए जाने के बाद जमानत मिल गई
आरोपी के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया :
#UPDATE | Pune car accident case: Vishal Agarwal, father of the minor accused, has been detained from Sambhajinagar this morning: Pune CP Amitesh Kumar
— ANI (@ANI) May 21, 2024











QuickLY