नयी दिल्ली, 31 मई : भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी का स्वागत किया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुछ घंटे की पूछताछ के बाद पीएमएलए की फौजदारी धाराओं के तहत जैन को गिरफ्तार किया गया.
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी ने अतीत में भी आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था. गुप्ता ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर हमेश चुप्पी साधे रखी. यह भी पढ़ें : क्रूज जहाज छापेमारी मामला: समीर वानखेड़े का चेन्नई तबादला
पंजाब में आप के एक मंत्री की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी के बाद ईडी द्वारा जैन की गिफ्तारी हुई है और जनता चाहती है कि केजरीवाल इसपर जवाब दें.’’ गुप्ता पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोपों पर पिछले सप्ताह मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिए गए हैं.