कांग्रेस का बड़ा आरोप, BJP और AIMIM को बताया एक ही सिक्के के दो पहलू
कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई: कांग्रेस (Congress) की महाराष्ट्र (Maharashtra) इकाई ने रविवार को आरोप लगाया कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक ही सिक्के के दो पहलु हैं. इससे एक दिन पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मुंबई (Mumbai) में एक रैली के दौरान सबसे पुरानी पार्टी (कांग्रेस) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर राज्य में मुस्लिमों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण लागू करने में “विफल” रहने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा था. Congress ने पीएम नरेंद्र मोदी पर रक्षा खरीद नीति से भ्रष्टाचार रोधी उपबंध हटाने का आरोप लगाया

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान ने रविवार को आश्चर्य जताया कि ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर उस वक्त ''चुप'' क्यों रही, जब 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र में भाजपा सत्ता में थी.

वर्ष 2014 तक तत्कालीन कांग्रेस-राकांपा सरकार में मंत्री रहे खान ने कहा कि नौकरियों और शिक्षा में मुसलमानों के लिए आरक्षण बंबई उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था लेकिन तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस सरकार ने इसे लागू नहीं किया था.

खान ने एक बयान में आरोप लगाया, “जब कांग्रेस आरक्षण लागू करने पर फडणवीस सरकार की निष्क्रियता का विरोध कर रही थी, एआईएमआईएम चुप रही. एआईएमआईएम और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.”

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के दो विधायकों ने विधानसभा में उस समय कभी आवाज नहीं उठाई, जब कांग्रेस ने मुस्लिम आरक्षण लागू करने की मांग उठायी. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके उलट, एआईएमआईएम विधायकों ने हमेशा फडणवीस सरकार का समर्थन किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)