देश की खबरें | भाजपा एक बुरी ताकत और सबसे बड़ी महामारी : ममता
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 12 अक्टूबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को "बुरी ताकत" और देश में "सबसे बड़ी महामारी" करार देते हुए सोमवार को दावा किया कि भगवा पार्टी अपने राजनीतिक फायदे के लिए राज्य में "तनाव भड़काने" की कोशिश कर रही है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया कि भाजपा की दिलचस्पी लोगों की भलाई में नहीं बल्कि सिर्फ सत्ता हासिल करने में है।

यह भी पढ़े | Hathras Case: यूपी की जेल में बंद 4 ‘पीएफआई सदस्यों’ से ED करेगी पूछताछ.

उन्होंने कहा, ‘‘एक ओर आपके सामने कोविड-19, डेंगू है और दूसरी तरफ आपके सामने सबसे बड़ी महामारी भाजपा है। यह एक बुरी ताकत है। बंगाल में, यदि आप राजनीति में हैं, तो आपको कुछ मानदंडों का पालन करना होगा जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं।’’

ममता ने अपनी पार्टी के मुखपत्र जागो बांग्ला' द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "भाजपा को इससे मतलब नहीं है कि लोग मृत हैं या जीवित। उनकी दिलचस्पी सिर्फ सत्ता हासिल करने में है। मैं उनसे कहना चाहती हूं, यह आसान नहीं होगा।"

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- कांग्रेस के नेता भी स्वीकार करते हैं कमलनाथ सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हैं.

उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों से कोविड​​-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘कई राज्यों में, प्रशासन ने या तो इस साल के समारोह को रद्द कर दिया है या इसे सिर्फ एक या दो (स्थानों) तक सीमित कर दिया है।’’

इस मौके पर उन्होंने 'जागो बांग्ला' के विशेष संस्करण का विमोचन किया। उन्होंने 'सृष्टि' नामक एक संगीत एल्बम को भी जारी किया। इसमें सात गाने हैं, जिन्हें ममता ने लिखा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)