Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: चार जून मध्य प्रदेश में मंगलवार को 29 सीट के लिए जारी मतगणना के ताजा रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी 29 सीट पर आगे है. भाजपा उम्मीदवार इंदौर से शंकर लालवानी, खरगोन से गजेंद्र सिंह पटेल, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, देवास से महेंद्र सोलंकी, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, रतलाम से अनिता नागर सिंह चौहान, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, खजुराहो से वीडी शर्मा, टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार, धार से सावित्री ठाकुर, दमोह से राहुल लोधी आगे हैं
इसी तरह बालाघाट से भारती पारधी, शहडोल से हिमाद्री सिंह, राजगढ़ से रोडमल नागर, मंदसौर से सुधीर गुप्ता,खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटील, भोपाल से आलोक शर्मा, भिंड से संध्या राय, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, सागर से लता वानखेड़े, होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर बढ़ते बनाए हुए है. जबलपुर से आशीष दुबे, सीधी से राजेश मिश्रा, रीवा से जितेन्द्र मिश्रा, सतना से गणेश सिंह, बैतूल से दुर्गादास उइके, छिंदवाड़ा से बंटी विवेक साहू, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों से आगे हैं.
वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़ में भाजपा के रोडमल नागर से 8,750 मतों से पीछे हैं. छिंदवाड़ा में कांग्रेस के नकुलनाथ भाजपा के बंटी विवेक साहू से 3,806 मतों से पीछे हैं.
रतलाम में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया भाजपा की अनिता नागर सिंह चौहान से 36488 मतों से पीछे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)